कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) का खतरा लगातार पूरी दुनिया में फैल रहा है. भारत में इस वायरस का संक्रमण लगातार देखने को मिल रहा है. ऐसे में जनता की मदद के लिए बॉलीवुड सेलेब्रिटीज सामने आ रहे हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अमिताभ बच्चन के बाद अब बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) इस मुहिम में शामिल हुए हैं. दरअसल, अर्जुन कपूर ने कोरोना वायरस से जंग के लिए पीएम केयर फंड (PM Care Fund) और सीएम रिलीफ फंड (CM Relief Fund) में तो दान किया ही है, इसके साथ ही उन्होंने और भी कई संगठनों को दान दिया है.